Hasina Pagal Deewani (From "Indoo Ki Jawani")
Asees KaurMika Singh
Hasina Pagal Deewani (From "Indoo Ki Jawani") 歌词
ऐसा किसने पिलाया जो दीवानी बन गई?
जाने कुछ तो मिलाया, जो कहानी बन गई
ऐसा किसने पिलाया जो दीवानी बन गई?
जाने कुछ तो मिलाया, जो कहानी बन गई
इन बातों से तो मैं थी अनजानी
दिल मेरा हाए कर बैठा शैतानी
आज ना सोना सारी रात दिल मेरा
सावन में लग गई आग दिल मेरा, हाए
हो, सावन में लग गई आग दिल मेरा, हाए
हाए, कहाँ से तू आई baby? कहाँ पे तू जाएगी?
लगता है floor पे तू तबाही मचाएगी
हो, कहाँ से तू आई baby? कहाँ पे तू जाएगी?
लगता है floor पे तू तबाही मचाएगी
सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
आज ना सोया सारी रात के दिल मेरा, हाए
हो, सावन में लग गई आग दिल मेरा, हाए
हो, सावन में लग गई आग दिल मेरा, हाए
Mood बना के, शरम हटा के
Glow देखा आया मेरे face पे, हाए
आई Mummy को पटा के, Daddy से छुपा के
दारू ना गिराना मेरे dress पे, हाए
हो, सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
डर ना जाना सारी रात के दिल मेरा, हाए
हो, सावन में लग गई आग दिल मेरा, हाए
हो, सावन में लग गई आग दिल मेरा, हाए